संग्रीला वाटर पार्क Ticket Price 2023 , टाइम टेबल और लोकेशन

दोस्तों आज हम आपको मुंबई ( महाराष्ट्र ) में स्थित सबसे फेमस वाटर पार्क संग्रीला वाटर पार्क के बारे में बताने वाले हैं। यह वाटर पार्क लगभग 15 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। जहां आपको वाटर पार्क के अलावा मनोरंजन के सभी प्रकार के चीजें देखने को मिलेंगे।

इस लेख में हम आपको संगरिया वाटर पार्क Ticket Price, Contact Details, लोकेशन तथा टाइमिंग के बारे में बताएंगे। यदि आप यह वाटर पार्क जाना चाहते हैं या जाने का सोच रहे हैं तो इस लेख को अंत जरूर पढ़ें।

संग्रीला वाटर पार्क Location तथा Address

Address – Mumbai-Nashik Highway, Bhiwandi By Pass End, Gangaram Pade, Bhiwandi, Maharashtra 421302

Location

View Location   

संग्रीला वाटर पार्क Ticket Price 2023

इस वाटर पार्क entry fees ( टिकट प्राइस ) की बात की जाए तो वह तरह है –

Adult ( 4 फीट से ऊपर )

700 रुपए ( without Food )

Children ( 3 से 4 फीट के बीच )

650 रुपए ( without Food )

Children + Adult

1100 रुपए ( with Food ) breakfast, Lunch 

संग्रीला वाटर पार्क Contact Number

Contact Number 

📞9552586966 📞9552586967

📞9552586969 📞 8888819908

Email ID 

Official website 

Facebook 

YouTube 

Shangrila Water Park Timing ( समय )

  • सोमवार – 10:00 am to 6:00 pm
  • मगंलवार – 10:00 am to 6:00 pm
  • बुधवार – 10:00 am to 6:00 pm
  • गुरुवार – 10:00 am to 6:00 pm
  • शुक्रुवार – 10:00 am to 6:00 pm
  • शनिवार – 10:00 am to 6:00 pm
  • रविवार – 10:00 am to 6:00 pm

Shangrila Water Park Facilities ( सुविधाएं )

  1. ‌Restaurant
  2. ‌Rain dance
  3. ‌water slides
  4. ‌Pool Den
  5. ‌ Wave pool
  6. ‌Rent Room
  7. ‌ Drink
  8. ‌Children park
  9. ‌MP Theatre
  10. ‌ Locker
  11. ‌ Costume

Shangrila Water Park Food menu ( फूड मेनू )

1. Breakfast ( सुबह का नाश्ता )

इस वाटर पार्क में सुबह ब्रेकफास्ट में यह फूड मिलता है

  • ‌उपमा
  • ‌इटली
  • ‌सांभर
  • ‌चटनी
  • जलेबी
  • ‌चाय

2. Lunch ( दोपहर का खाना )

Shangrila Water Park में दोपहर ये Food मिलता है।

  • ‌चावल
  • ‌पूड़ी
  • ‌ढोकला
  • ‌भजिया
  • ‌चना मसाला
  • ‌पनीर मसाला
  • ‌गुलाब जामुन
  • ‌मूंग दाल
  • ‌दही बुंदिया
  • ‌पापड़

Shangrila Water Park Room Price

इस वाटर पार्क में रूम का प्राइस के अलावा, सभी रूम में 12% टैक्स चार्ज अलग से देना होगा। रूम का प्राइस नीचे दिया गया है।

  • ‌डीलक्स रूम ( AC ) –  3700 रुपए
  • Exclusive Room –  4300 रुपए
  • फैमली Room  – 7450 रुपए
  • Suite Room – 4900 रुपए
  • Exclusive Suite Room – 5300 रुपए
  • Maharaja Suite – 7450 रुपए
  • ‌Royal Prince Suite Room – 7450 रुपए
  • Presidential Suite Room – 7450 रुपए

महत्त्वपूर्ण बाते

  • रूम के साथ ब्रेकफास्ट, दोपहर का भोजन तथा रात का भोजन शामिल है। साथ ही साथ बिस्कुट एवं चाय, कॉफी भी शामिल है।
  • प्रत्येक रूम के दो व्यक्ति वाटर पार्क का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • रूम में चेक इन करने का समय 11:00 am तथा चेक आउट करने का समय 10:00 am है।

संग्रीला वाटर पार्क kaise पहुंचे?

आप यह वाटर पार्क तीन साधनों से पहुंच सकते हैं –

1. बस या कार से – आप यह वाटर पार्क आसानी से बस, कार या मोटरसाइकिल से पहुंच सकते हैं।

2. ट्रेन से – आप ट्रेन के जरिए भी इस वाटर पार्क तक पहुंच सकता है इस वाटर पार्क के सामने कुछ रेलवे स्टेशन है वह नीचे दिया गया है –

  • Bhiwandi Road रेलवे स्टेशन – यह रेलवे स्टेशन पार्क से लगभग 16 किलोमीटर की दूरी पर है। आप कहां से बस या कार द्वारा आ सकते हैं। आने में आपको 30 से 55 मिनट लगेगा।
  • Thakurli रेलवे स्टेशन – यह रेलवे स्टेशन पार्क से लगभग 19 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है यदि आप बस, कार या मोटरसाइकिल में आते हैं तो 40 से 60 मिनट में पहुंच सकते हैं।

3. हवाई जहाज से – आप इस वाटर पार्क हवाई जहाज के मार्ग से भी आ सकता है। पार्क के लगभग 46 किलोमीटर की दूरी पर छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट स्थित है। एयरपोर्ट से आप पार्क तक बस या कार से आ सकते हैं।

अन्तिम शब्द

हम उम्मीद करते हैं कि यह लेख को पढ़कर आपको संग्रीला वाटर पार्क के बारे में काफी जानकारी मिल चुकी होगी। यदि यह लेख पढ़कर आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों तथा सोशल मीडिया में अवश्य शेयर करें। ताकि जो भी व्यक्ति इस वाटर पार्क में आना चाहता है उसे यह information मिल सके।

यह भी पढ़े – H2o Water Park Ticket Price 

Shere this post

Leave a comment