sarthana nature park ticket price 2023 | Time table | Location

हेलो दोस्तों आज मैं आपको गुजरात में sarthana nature park के बारे में आपको बताने वाला हूं। यह पार्क 81 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है एवं अपने विविध वनस्पतियों और जीवों के लिए जाना जाता है।

इस पोस्ट में हम लोग sarthana nature park ticket price, पार्क का टाइम टेबल और लोकेशन के बारे में जानेंगे। अतः आपसे अनुरोध है यदि आप इस बात में कभी भी जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़े।

Sarthana Nature Park Address और Location

Address – Sarthi Society, Nana Varachha, Surat, Gujarat  395006

Location

View maps

Sarthana nature park ticket price

  • ‌ 12 वर्ष अधिक वाले सभी व्यक्तियों का टिकट प्राइस 30 है।
  • 3 – 12 वर्ष और 65 वर्ष से अधिक उम्र के के लिए ticket price प्रति व्यक्ति 20 रूपये है।
  • इस पार्क में विद्यार्थियों के लिए टिकट प्राइस 10 रूपये है। साथ में स्कूल आईडी कार्ड होना जरूरी है।
  • भारत से बाहर के लोगों यानी विदेशियों के लिए टिकट प्राइस 100 रूपये प्रति व्यक्ति है।
  • ‌यदि आप फोटो और वीडियो बनाने के लिए कैमरा ले जाते हैं तो उसका शुल्क 50 – 200 रूपये तक लिए जा सकते हैं।

नोट – कैमरा ले जानें के लिए पार्क कर्मचारी से अनुमति लेना आवश्यक है।

सरथाना नेचर पार्क में टिकट बुकिंग कैसे करें?

आप sarthana nature park ticket price online booking नहीं कर सकते हैं। क्योंकि इस पार्क का टिकट बुकिंग करने का कोई ऑनलाइन साधन नहीं है। आप टिकट पार्क में ही जाकर ले सकते हैं। टिकट आपको पार्क के प्रवेश द्वार पर मिल जाएगा।

Sarthana nature park contact number

यदि आप इस पार्क में विजित करना चाहते हैं तो आप विजिट करने से पहले,  इस पार्क के कर्मचारी से बात कर सकते हैं। पार्क का कॉन्टैक्ट नंबर नीचे दिया हुआ है –

  • सम्पर्क नंबर – 6359905032

Sarthana Nature Park Timetable

sarthana nature park open time नीचे दिया गया है।

यह पार्क सुबह 10:00 बजे खुलता है और शाम को 5:00 बजे बंद हो जाता है इसलिए जब भी आप इस पार्क में जाएं 10:00 और 5:00 के बीच ही जाएं।

नोट  – यह पार्क सप्ताह के हर सोमवार को बंद रहता है। इसके आलावा महोरम और गणेश विसर्जन जैसे त्योहारों में भी बंद रहता है।

सरथना नेचर पार्क का इतिहास

सरथाना नेचर पार्क की स्थापना सन् 1966 में गुजरात के वन विभाग द्वारा की गई थी। इसका उद्देश्य प्राकृतिक जैव विविधता के संरक्षण करना था और मुख्य रूप से यह पहले एक हिरण पार्क था।

जिसमें चित्तीदार हिरण, काला हिरन और चिंकारा जैसी हिरण की प्रजातियां थीं।  पहले लगभग यह पार्क 81 हेक्टर क्षेत्रों में फैला हुआ था लेकिन अब इसका विस्तार होकर 160 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला हुआ है।

इस पार्क के इतिहास की प्रमुख घटनाओं में से एक विनाशकारी बाढ़ थी जो कि अगस्त 2006 में आया था। उस समय पार्क गंभीर रूप से प्रभावित हुआ था, जिसमें भारी संख्या में जानवरों और पक्षियों को अपनी जान गंवानी पड़ गई थी।

Sarthana nature park में कौन कौन से जानवर हैं?

  • बाघ
  • काला हिरन
  • भारतीय ग्रे नेवला
  • भारतीय तेंदुआ
  • भारतीय क्रेस्टेड साही
  • सांभर हिरण
  • चित्तीदार हिरण
  • भारतीय खरगोश
  • भारतीय पाम गिलहरी
  • भारतीय मोर
  • जंगली बिल्ली

अन्तिम शब्द

हमने यहां आपको sarthana nature park ticket price , टाइम टेबल तथा पार्क का संक्षिप्त इतिहास के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि इस लेख से आपको इस पार्क के बारे में जानने में मदद मिली होगी। इस पार्क से संबधित किसी भी प्रकार की और जानकारी के लिए कमेन्ट बॉस में हमें बताएं।

Shere this post

Leave a comment