दोस्तों आज हम आपको गुजरात में स्थित poicha water park के बारे में बताने वाले हैं। सबसे खास बात इस पार्क का है कि यहां Neelkanth मंदिर भी है।
इस ब्लॉग पोस्ट में हम लोग Poicha water park ticket price 2023 , Poicha वाटर पार्क का टाइम टेबल, Address एवं लोकेशन तथा क्या क्या फैसिलिटी है इसके बारे में बताने वाले हैं। यदि इस वाटर पार्क में आप मस्ती करने के लिए जाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।
Contents
- 1 Poicha Water Park Address और Location Address
- 2 Poicha water park ticket price
- 3 Poicha water park contact number
- 4 Poicha water park में क्या क्या देखने को मिलेगी?
- 5 Poicha water park और Neelkanth Dham टाइम टेबल
- 6 Poicha temple room booking price क्या है?
- 7 Poicha temple room की कॉमन फैसिलिटी
- 8 Poicha temple room booking online कैसे करें?
- 9 अन्तिम शब्द
Poicha Water Park Address और Location
Address
Nilkanthdham Rd, Poicha, गुजरात 393145
Poicha water park ticket price
- जो 18 साल से ऊपर है उसका टिकट प्राइस 160 रूपये है।
- 18 साल से नीचे की सभी लोगों का टिकट प्राइस 40 रुपए है।
- समय के अनुसार पार्क के टिकट प्राइस में बदलाव हो सकता हैं।
Poicha water park contact number
Phone Number 90996 21000 Email ID Official website
Poicha water park में क्या क्या देखने को मिलेगी?
- पार्क में बडा सा भव्य Neelkanth Dham ( मंदिर ) है जहां हजारों लोग रोज दर्शन के लिए आते हैं।
- इस पार्क में भगवान राम, लक्ष्मण, सीता, श्रीकृष्णा, राधा, विष्णु , ब्रह्मा, शिव आदि की सबसे आकर्षक मूर्तियां है।
- पार्क में एक बड़ा सा वाटर पूल हैं तथा पार्क के अन्दर साइंस सिटी, ऑडिटोरियम, इंफो सिटी , यम लॉक बनाया गया है। और साथ ही साथ नौका विहार की भी सुविधा है।
Poicha water park और Neelkanth Dham टाइम टेबल
Poicha water park सुबह 6 बजे खुलती है और शाम को 10:00 बजे बंद होती है।
Neelkanth Dham Timing
- नीलकंठ मंदिर के दर्शन का समय – सुबह 9.30 से शाम के 8.00 बजे तक।
- सुबह आरती का समय – 5:00 बजे 6:00 बजे तक।
- शाम में आरती का समय – 5:30 से 7.00बजे तक।
Poicha temple room booking price क्या है?
Neelkanth मंदिर में यदि आप रूम बुक करना चाहते हैं तो रूम की फैसिलिटी के अनुसार टिकट प्राइस अलग अलग होता है। यहां रूम की प्राइज 800 से 3000 रूपये तक हो सकता है।
Poicha temple room की कॉमन फैसिलिटी
- 3 सिंगल बेड
- गद्दा
- चादर
- रूम में 2 पंखा
- गीले कपड़े के लिए सुखाने की जगह
- शौचालय और बाथरूम
- वेस्टर्न टाइप टॉयलेट
- बाल्टी और टोबलर
- नहाने का साबुन और शैम्पू
- इसके आलावा अन्य फैसिलिटी भी उपलब्ध है।
महत्त्वपूर्ण बाते
- चेक-आउट समय 9:00 सुबह
- चेक-इन समय 11:00 सुबह से 10:00 रात
- लिफ्ट की सुविधाएं नहीं है
Poicha temple room booking online कैसे करें?
- रूम बुकिंग करने ऑफिशल वेबसाइट nilkanthdham.org में जाएं।
- इसके पश्चात् होम मेनू में क्लिक करें। इसके बाद Room booking पर क्लिक करें।
- यहां आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको रूम की सारी डिटेल आ जायेगी। आपको जिस तरह की रूम चाहिए उस पर क्लिक करे।
- इसके बाद तिथि और कितना रूम चाहिए वह चुने। इसके बाद कितना Adult और बच्चे हैं वह चुने फिर नीचे book बटन पर क्लिक करें।
- पैसे पे करने से पहले टर्म और कंडीशन जरुर पढें।
यह भी पढ़े –
अन्तिम शब्द
हम उम्मीद करते हैं कि आपके लिए यह आर्टिकल हेलफुल साबित हुआ होगा। यहां हमने Poicha water park ticket price 2023 , टाइम टेबल, contact Number के बारे में जाना।
Shere this post