क्या आपको पता है कि गुजरात के Kuvadva ( Rajkot ) में स्थित Krishna Water Park Ticket Price 2023 में क्या है ? हमें लगता है कि आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पर आप चिंता ना करें हम आपको Krishna Water Park Rajkot Ticket Price 2023 के बारे जानकारी देंगे।
यहां टिकट प्राइस के साथ साथ आपको इस लेख में, इस पार्क का टाइम टेबल, कांटेक्ट नंबर और लोकेशन की भी जानकारी मिलेगी। अतः आपसे अनुरोध है कि इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें ताकि आपको इस पार्क के बारे में किसी प्रकार की कोई डाउट ना रहे।
Contents
krishna water park ticket price
कृष्णा वाटर पार्क टिकट प्राइस कुछ इस तरह है –
- वयस्क यानी 18 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों का टिकट प्राइस 700 रुपया ( 10:00 am से 09:00 pm ) तक और 450 रुपया ( 03:30 pm से 09:00 pm ) तक है।
- 18 वर्ष से नीचे के सभी लोगों या बच्चे – बच्चियों का टिकट प्राइस 500 रूपये ( 10:00 am से 09:00 pm ) तक तथा 300 रूपये ( 03:30 pm से 09:00 pm ) तक है।
नोट –
- यदि Krishna Water Park Ticket Booking एडवांस में करते हैं तो आपको 10% तक का छूट मिल सकता है।
- यदि आपने एक बार टिकट बुकिंग कर लिया तो फिर बाद में टिकट रद्द या Cancel नहीं होगा।
- Krishna water park online booking भी कर सकते हैं।
- krishna water park ticket price , तीन साल से नीचे के सभी बच्चों का नहीं है। यानी टिकट प्राइस 0 रुपया हैं।
- खाने पीने की चीजें, लॉकर तथा पोशाक या कपड़ा का शुल्क अलग से देना पड़ सकता है।
Krishna water park का ऑनलाइन टिकट booking कैसे करें?
यदि आप इस पार्क का ticket ऑनलाइन booking करना चाहते हैं तो, नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करें।
- सबसे पहले आपको krishnawaterpark.in के होम पेज पर जाना होगा। उसके पश्चात पेज को स्क्रोल करते हुए नीचे जाना है।
- नीचे आपको Book Tickets Today पर क्लिक करना होगा।
- उसके पश्चात पेज को थोड़ा लोड होने देना है। आपके सामने Date, Time, लोगों की संख्या ( Adult एवं children ) भरने का ऑप्शन आएगा।
- उसमें अपने अनुसार भरे और Add पर क्लिक करें। इसके बाद proceed to pay में क्लिक करें।
- उसके बाद अपने अनुसार किसी भी मेथड से Money pay कर सकते हैं।
Krishna Water Park Location और Address
Krishna Water Park Contact Number
यदि आप इस पार्क में जाना चाहते हैं तो जाने से पहले आप पार्क के कर्मचारियों से संपर्क कर सकते हैं। संपर्क करने के लिए krishna water park rajkot contact number, ईमेल आईडी नीचे दी गई है।
Krishna Water Park Rajkot Timing
यह पार्क सुबह 10:00 बजे खुलता है और शाम को 9:00 बंद हो जाता है। अतः आप जब भी यहां आएं सुबह 10:00 बजे से रात 9:00 बजे के बीच में ही आएं।
Krishna Water Park में क्या क्या सुविधाएं हैं?
इस वाटर पार्क में टिकट प्राइस के हिसाब से काफी कुछ सुविधाएं हैं –
- World Class Rides ( विश्व स्तरीय सवारी )
- restaurant ( रेस्टोरेंट )
- safety ( 100% सुरक्षा )
- Largest Wave Pool ( वेब पुल)
- 30 + Luxurious Rooms
- Sky Fall
- Rain Dance
- bath cloth ( पोशाक )
- लॉकर
महत्वपूर्ण बातें
जब भी आप इस पार्क जाएं तो sports हाफ पैंट और शर्ट अवश्य ले जाएं । अगर आप नहीं ले जाते हैं तो आपको वहां पार्क में रेंट में कपड़ा लेना होगा और उसका शुल्क अलग से देना होगा।
अन्तिम शब्द
हम आशा करते हैं कि आपको Krishna Water Park Ticket Price , टाइम टेबल और लोकेशन के बारे में जानकारी हो गई होगी।
यदि आपको किसी भी पार्क की जानकारी हिंदी में चाहिए तो आप parkjankari.com अवश्य विजिट करें। अगर यह लेख पढ़कर आपको पसंद आया तो इसे अपने सोशल मीडिया और मित्रों के साथ साझा जरूर करें।
यह भी पढ़े
Shere this post