Iffco Chowk Metro Station Parking Charges ( Car, Bike And cycle )

दोस्तों आज इस लेख में, हम आपको Iffco Chowk Metro Station Parking Price एवं Parking Location के बारे में बताएंगे। इसलिए आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

iffco chowk metro station parking

Iffco Chowk Metro Station Parking Address और Location

Address – 520, Block A ( ब्लॉक A ), Sushant Lok Phase I, Sector 28 ( सेक्टर 28 ), Gurugram, Haryana , India 122022

View Parking Location   

Iffco Chowk Metro Station Parking Price

यदि आपको इस मेट्रो स्टेशन से कहीं दूसरे मेट्रो स्टेशन जाना है। तो आप अपना कार, मोटर साइकिल आदि इस मेट्रो स्टेशन के बाहर पार्किंग कर सकते हैं। यहां कार, मोटर साइकिल पार्किंग के लिए एक बड़ा प्लेस बनाया गया है।

Iffco Chowk मेट्रो स्टेशन में कार, बाइक Parking के लिए कुछ शुल्क देना पड़ेगा। वह शुल्क नीचे दिया हुआ है  –

Parking का समय 

कार / फोर Wheelers

बाइक / स्कूटर 

साइकिल 

6 घंटे के लिए 

30 रुपए 

15 रुपए

5 रुपए

12 घंटे के लिए 

50 रुपए 

25 रुपए

5 रुपए

12 से 24 घंटे के लिए 

60 रुपए ( night charge extra include )

30 रुपए ( night charge extra include )

10 रुपए ( night charge extra include )

Monthly 

1200 रुपए 

600 रुपए

70 रुपए 

Note – यहां उपर जो Iffco Chowk मेट्रो स्टेशन का पार्किंग चार्ज दी गई है। वह हमेशा एक समान नहीं सकता है। समयानुसार पार्किंग चार्ज बदल भी सकती है।

Iffco Chowk मेट्रो स्टेशन में कितने कार, मोटर साइकिल रखी जा सकती है ?

  • ‌Iffco Chowk मैट्रो स्टेशन में जो पार्किंग की प्लेस बनाई गई है उसमें लगभग 116 कार पार्किंग की जा सकती है।
  • कार के आलावा लगभग 1000 करीब मोटर बाइक ( मोटर साइकिल ) तथा 318 साइकिल पार्किंग या रखी जा सकती है।

अन्य जानकारी

  • ‌Iffco Chowk मेट्रो स्टेशन का पार्किंग DMRC Authorised है।
  • इस पार्किंग का देख रेख mr. Joginder Singh करते हैं।

Iffco Chowk मेट्रो स्टेशन जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

  • ‌इस मैट्रो स्टेशन में गाड़ी पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।
  • यह मैट्रो स्टेशन दिव्यांग अनुकूल है तथा उतरने और चढ़ने हेतु लिफ्ट लगी हुई है।
  • Iffco Chowk मेट्रो स्टेशन में तीन गेट है। पहला  गेट एमजी रोड की ओर बस स्टैंड की तरफ है और दुसरा इफ्को टावर एवं तीसरा उमकल हॉस्पिटल की तरफ है।
  • यह मैट्रो स्टेशन येलो लाइन में पड़ता है। तथा इस स्टेशन में दो प्लेटफार्म है। प्लेटफार्म नंबर 1 और प्लेटफार्म नंबर 2 ।
  • ‌स्टेशन में सुलभ शौचालय की सुविधा है। जो कि स्टेशन गेट नंबर 2 के पास स्थित है।
  • ‌स्टेशन में प्राथमिक चिकित्सा कक्ष भी उपलब्ध है जो एग्जिट कस्टमर केयर सेंटर के पीछे है।

Iffco Chowk Metro Station से आस पास की जगह की दूरी

  • ‌Iffco Chowk मेट्रो स्टेशन से गुरुग्राम रेलवे स्टेशन की दूरी लगभग 8.8 km है।
  • ‌Iffco Chowk मेट्रो स्टेशन से गुरुग्राम बस स्टैंड  5.6 km की दूरी पर स्थित है।
  • गैलेरिया मार्केट, Iffco Chowk मेट्रो स्टेशन से लगभग 1.4 km की दूरी पर है।

अन्तिम शब्द 

दोस्तों हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पढ़कर ‌Iffco Chowk Metro Station Parking चार्ज के बारे में जान गए होंगे। यदि यह जानकारी आपके दोस्तों के लिए जरुरी है तो इसे उनके साथ जरुर साझा करें।

Shere this post

Leave a comment