Fun Gaon Water Park Ticket Price 2023 | इलाहाबाद, Uttar Pradesh

हेलो दोस्तों मैं आज आपको सभी को उत्तर प्रदेश का सबसे प्रसिद्ध और लोकप्रिय फन गांव वाटर पार्क के बारे में बताने वाला है। इस लेख में हम लोग Fun Gaon Water Park Ticket Price 2023 , टाइम टेबल, Address , आदि के बारे में जानेंगे। इसलिए आप इस लेख को पूरा अवश्य पढ़े।

Fun Gaon Water Park Location और Address


Address  –
Kadirpur Kaushambi Road,  Allahabad, Uttar Pradesh, Allahabad, India, 211012

Location

View Location   

Fun Gaon Water Park Ticket Price 

  • ‌सोमवार से शनिवार के बीच वयस्क का टिकट प्राइस 500 रुपए है। जबकि सप्ताह के अंत में यानी शनिवार और रविवार को टिकट प्राइस 600 रुपए है।
  • ‌ इस पार्क में बच्चों का टिकट प्राइस 350 रुपए है।
  • यदि आप वाटर पार्क में नहाने के लिए वह पोशाक नहीं ले जाते हैं तो तो पार्क में आपको पोशाक मिल जाएगा लेकिन उसके लिए 60 रुपए पे करना होगा।
  • समय के अनुसार टिकट प्राइस कम या ज्यादा हो सकता है क्योंकि समय के अनुसार टिकट प्राइस बदलता रहता है कभी-कभी टिकट प्राइज में भारी डिस्काउंट मिल सकता है

Fun Gaon Allahabad Online Ticket booking कैसे करें?

Fun Gaon Water Park Ticket Price में ऑनलाइन टिकट बुकिंग करने का कोई विकल्प या साधन नहीं है इसलिए आपको यदि टिकट बुकिंग करना है तो इस पार्क के काउंटर में ही बुक कर सकते हैं।

Fun Gaon Water Park Time Table

फन गांव वाटर पार्क का प्रत्येक दिन का टाइम टेबल नोचे देख सकते हैं।

Park खुलने का दिन 

Park खुलने और बंद होने का समय 

सोमवार 

11 Am–6 Pm

मगंलवार 

11 Am–6 Pm

बुधवार 

11 Am–6 Pm

बृहस्पतिवार 

11 Am–6 Pm

शुक्रवार

11 Am–6 Pm

शनिवार 

11 Am–6 Pm

रविवार 

11 Am–6 Pm

Fun Gaon Water Park Contact Number

यदि आप इस वाटर पार्क में आना चाहते हैं तो आपको Park बारे में और अधिक जानने के लिए पार्क के कर्मचारी से बात करना चाहिए नीचे पार्क का कांटेक्ट नंबर दिया हुआ –

Phone Number 

87650 53709

Facebook

Instagram

Fun Gaon Water Park Review

24 सौ लोगों ने इस बार को गूगल में 5 में से 2.7 स्टार की रेटिंग दी है।

new hawai jahaj water

फन गांव वाटर पार्क में क्या क्या सुविधाएं हैं?

  • ‌इस पार्क में वाटर स्लाइड्स की सुविधा है जिसमें आप खूब मस्ती कर सकते हैं।
  • फन गांव वाटर पार्क में वेव पूल भी है। जहां आपको समुद्र की लहरों जैसे अनुभव कराएगा।
  • यहां Lazy नदी भी है जहां आप इन्फ्लेटेबल ट्यूबों की सहायता से आप खूब इंजॉय कर सकते हैं।
  • इस पार्क में रेन डांस भी है भीगते हुए पानी में डांस कर सकते हैं।
  • फन गाँव वाटर पार्क में फूड स्टॉल और कैफे हैं जहां आप मनपसंद की चीज खा सकते हैं।

फन गांव वाटर पार्क के इतिहास

ऐसा कहा जाता है इस बार का शुरुआत 2000 के दशक   में हुआ था। और धीरे-धीरे इस बार का विकास किया गया। इसके बाद इस क्षेत्र का एक महत्वपूर्ण आकर्षण केंद्र बन गया।

अन्तिम शब्द

आज हमने आपको Fun Gaon Water Park Ticket Price , टाइम टेबल, लोकेशन आर पार के इतिहास के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख से Fun Gaon Water Park के बारे में जानकारी मिली होगी। यदि आपको इसी तरह की पार्क से संबधित और जानकारी चाहिए तो Parkjankari.com में विजित करना न भूले।

Shere this post

Leave a comment