Dhaula Kuan Metro Station Parking Changes ( कार, मोटरबाइक और साइकिल )

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल के जरिए dhaula kuan metro station parking charges के बारे में आपको बताने वाले हैं। इसलिए यदि आपको यह जानकारी चाहिए, तो इस आर्टिकल को पूरा अवश्य पढ़ें।

dhaula kuan metro station parking

Dhaula Kuan Metro Station Parking Address और Location

Address : H5R6+ H77, Dhaula Kuan Enclave , Dhaula Kuan ( धौला कुआं ), New Delhi, 110021

Location

View Location   

Dhaula Kuan Metro Station Parking Charges

धौला कुआं मैट्रो स्टेशन का गाड़ी पार्किंग चार्ज नीचे दिया हुआ है। यहां आप फोर व्हीलर ( कार ) , मोटरबाइक और साइकिल पार्किंग कर सकते हैं।

कार / फॉर वीलर – 

  • 6 घंटा के लिए – 30 रुपए।
  • 12 घंटा के लिए – 50 रुपए।
  • 12 से 24 घंटा के लिए – 60 रुपए ( नाइट चार्ज एक्स्ट्रा लगेगा )
  • Monthly चार्ज – 1200 रुपए।

मोटर बाइक –

  • 6 घंटा के लिए – 15 रुपए।
  • 12 घंटा के लिए – 25 रुपए।
  • 12 से 24 घंटा के लिए – 30 रुपए ( नाइट चार्ज एक्स्ट्रा लगेगा )
  • Monthly चार्ज – 600 रुपए।

साइकिल –

  • 6 घंटा का – 5 रुपए।
  • 12 घंटा का – 5 रुपए।
  • 12 से 24 घंटा के लिए – 10 रुपए ( नाइट चार्ज एक्स्ट्रा लगेगा )
  • Monthly चार्ज – 600 रुपए।

नोट – समयानुसार पार्किंग चार्ज ( प्राइस ) में बदलाव हो सकती है।

Dhaula Kuan Metro Station में कितने कार , मोटरबाइक तथा साइकिल रखी जा सकती है?

  • ‌इस मेट्रो स्टेशन में जो पार्किंग बनाई गई है उसमें लगभग 100 कारें रखी जा सकती है।
  • मोटर बाइक 150 और साइकिल लगभग 200 रखी जा सकती है।
  • इस मेट्रो स्टेशन पार्किंग डीएमआरसी अधिकृत है।

Dhaula Kuan Metro Station से जुड़ी महत्त्वपूर्ण जानकारी

  • यह स्टेशन दिव्यांग अनुकूल है। उतने चढ़ने के लिए लिफ्ट की सुविधा भी है।
  • धौला कुआं मैट्रो स्टेशन के दो प्रवेश द्वार है। पहला गेट नंबर 1 जो कि झील किनारे की तरफ है। और दूसरा गेट नंबर 2, एनएच-8 साइड है।
  • स्टेशन पर आपको नाश्ता, खाने का सामान और गर्म पेय भी मिलता है।
  • कॉनकोर्स के सीयूसी के पीछे प्राथमिक चिकित्सा की सुविधा है।

Dhaula Kuan Metro Station के आस पास के जगह

  • ‌धौली कुआं का पुलिस स्टेशन इस मेट्रो स्टेशन से लगभग 0.5 km में स्थित है।
  • धौली कुआं मेट्रो स्टेशन से डीटीसी बस स्टैंड 0.2 km की दूरी पर स्थित है। जो आप पैदल तय करेंगे तो 5 मिनट पहुंच सकते हैं।
  • दिल्ली कैंट रेलवे स्टेशन, धौली कुआं मेट्रो स्टेशन से लगभग 5.3 km की दूरी पर है।
  • गोपीनाथ मार्केट ( दिल्ली कैंट ) इस मैट्रो स्टेशन से 3.4 किमी में है।

यह भी पढ़े – Iffco chowk metro station parking 

अन्तिम शब्द

यहां हमने आपको Dhaula Kuan Metro Station पार्किंग और धौली कुआं मेट्रो स्टेशन के बारे में बेसिक जानकारी दी। हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख पसन्द आई होगी।

Shere this post

Leave a comment