दोस्तों आज कल मस्ती करने का सबसे अच्छी जगह वाटर पार्क होता है। आज ऐसे ही उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ रोड में स्थित blue waves water park के बारे में बताने वाला हूं।
इस लेख में हम आपको blue waves water park ticket price क्या है? तथा इसके साथ ही Contact नंबर, टाइम टेबल और लोकेशन आदि के बारे में बताएंगे। यदि आप इस वाटर के आस पास रहते हैं। या घूमने गए हैं तो यहां एक बार जरूर आइए।
Contents
ब्लू वेव्स वाटर पार्क Address और Location
Address – Susayat Khurd, Aligarh Road Uttar Pradesh 204216
Location –
Blue Waves Water Park Ticket Price
इस ब्लू वेव्स वाटर पार्क का टिकट प्राइस कुछ इस तरह से है –
Ticket | Price |
Adult ( बड़े लोग ) | 500 रुपए |
Child ( बच्चे ) | 300 रुपए |
ध्यान दें – समय अनुसार टिकट प्राइस बढ़ता और घटता रहता है। इसलिए अभी बच्चों का 300 रुपया और बड़ों का टिकट प्राइस 500 है। कुछ दिन बाद इस का टिकट प्राइस बढ़ भी सकता है।
Blue Waves Water Park costume एवं Locker price
Blue waves water park aligarh contact Number
Contact Details Phone Number No Information Email ID No Information Official website No Information Facebook No Information Instagram No Information No Information YouTube No Information
Blue waves water park टाइम टेबल
Day | Time table |
सोमवार से रविवार | 10:00 am से 5:00 pm तक |
Blue waves water park aligarh review
इस वाटर पार्क को 200 से अधिक लोगों ने 5 में से 4.0 स्टार मिलें हैं। कुछ लोगों के review नीचे पढ़ सकते हैं, मेरा अपना पर्सनल ओपिनियन है कि यह वाटर काफी अच्छी है। अपने फैमली और दोस्तों के साथ मस्ती करने के लिए आप यहां जरुर आएं। और उसके बाद हमें कमेंट में जरुर बताएं। कि आपको कैसा लगा।
यह भी पढ़े –
अन्तिम शब्द
हम अंत में आप से यही कहना चाहते हैं कि इस वाटर पार्क में आएं और खूब इंजॉय करें। आज हमने आपको Blue Waves Water Park Ticket Price, टाइम टेबल तथा लोकेशन आदि के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह लेख पढ़कर अच्छा लगा होगा।
Shere this post