हैलो दोस्तो अगर आप हरे भरे प्राकृतिक सुन्दरता का मजा उठना चाहते हैं तो आप biodiversity park ranchi घूमने जरूर आए।
यह पार्क हरा भरा होने के साथ साथ पिकनिक स्पोर्ट भी है। तो आज मैं आप सभी को इस पार्क का एंट्री फीस, लोकेशन, पार्क टाइम टेबल के बारे में जानकारी प्रदान करूंगा। अतः आर्टिकल पूरा पढ़िए।
इस पार्क की स्थापना सन 2012 में हुआ था। इस पार्क को काफ़ी आकर्षक बनाया गया है। यह पार्क लगभग 542 एकड़ एरिया में फैला हुआ है। इस पार्क में विभिन्न प्रकार के पैड पौधे और जड़ी बूटी की औषधि भी लगाई गई है।
Contents
Biodiversity park ranchi ticket price And time
इस पार्क में घूमने के लिए कोई भी एंट्री फीस नहीं है। यानी कि एंट्री चार्ज 0 रुपया है।
पार्क time table
पार्क सोमवार से रविवार को 10:00 से 4:50 बजे तक खुला रहता है। अर्थात पार्क सुबह 10:00 बजे खुलता है और शाम में 4:30 बजे बंद हो जाता है। यदि आपको इस में आना है तो 10:00 से 4:30 बजे के बीच में जाए।
biodiversity park ranchi location, address और contact number
Address – 783W+VQR, Lalkhatanga, Ranchi Ring Rd, Ranchi, Jharkhand 834010
contact number – 0651 248 1909
Park location
View maps
पार्क के नजदीकी शहर की दूरी
- पार्क से रांची की दूरी – 15km , time – 34 मिनट
- पार्क से रांची रेलवे स्टेशन की दूरी – 19 km
- बिरसा मुंडा एरपोर्ट से पार्क की दूरी – 14 km
- रामगढ़ से पार्क की दूरी – 64 km
- पार्क से लोहरदगा की दूरी – 83 km
- जमशेदपुर से पार्क ही दूरी – 121km
- खूंटी से पार्क की दूरी – 28 km
बायोडायवर्सिटी पार्क की विशेषता
औषधि
इस पार्क में 100 से भी अधिक जड़ी बूटी की औषधि की प्रजातियाँ मिलती है। पार्क में औषधि पौधा के सामने नाम एवम उसका गुण लिखा हुआ है। जिसे पढ़कर आप इन औषधियों की जानकारी ले सकते हैं।
बांस
इस बार के लगभग 4 हेक्टर एरिया में बांस के बांस के पौधे लगाए गए हैं। 24 से अधिक बांस की प्रजातियां इस पार्क में पाई जाती है। इस बार की सुंदरता बढ़ाने के लिए बांस की काफी योगदान है।
ताड़ का बगीचा
वैसे तो भारत के समुद्री इलाकों में ताड़ के पेड़ देखने को मिलते हैं लेकिन इस पार्क में 25 प्रकार के प्रजाति की ताड़ का पेड़ उगाई गई हैं
गुलाब का बगीचा
इस बार में लगभग 1 एकड़ क्षेत्र में गुलाब के पौधे लगाए गए हैं। गुलाब की कई प्रजातियां हैं। जो अलग-अलग रंग है। यह गुलाब का फूल पाक का पार्क को सुशोभित कर देता है।
तितली घाटी
biodiversity park ranchi में एक जगह तितली घाटी है। जहां रंगबिरंगी कई तरह की तितलियां की देखने को मिलती है। अधिकांश तितली का रंग लाल, नीला एवम पीला होती है। लोग इन्ही तितलियों को लोग देखने के लिए काफी उत्साहित होते हैं। लोग इस जगह जाकर यादगारी के लिए फोटो भी खींचते हैं।
यह भी पढ़े – बेतला नेशनल पार्क
घूमने का अच्छा समय
जैव विविधता उद्यान रांची में घूमने का सबसे अच्छा समय सितंबर , अक्टूबर और गर्मी के दिनों में होता है। सितंबर , अक्टूबर महीने पूरे पार्क हर भरा होता है। जिससे पार्क का नजारा देखकर दिल को काफ़ी सुकून मिलता है। लेकिन सितंबर ,अक्टूबर महीने में बारिश होने की संभावना हो है।
गर्मी के दिनों में आप इस पार्क में पूरे फैमिली के साथ घूमने जा सकते हैं। गर्मी के दिनों में बारिश नहीं होती है। जिससे आप यहां अपने दोस्तो, परिवारों के साथ अच्छे से टाइम स्पेंड कर सकते हैं।
हमने आज क्या जाना
दोस्तों हमने आप सभी को ( जैव विविधता ) biodiversity park ranchi के बारे में बताया। हम उम्मीद करते हैं कि आप सब इस पार्क में घूमने जरुर जाए। और अपने दोस्तो, परिवार को जरूर ले जाइए।
हम उम्मीद करते हैं आप इस पार्क खूब एंजॉय करे। यदि यह आर्टिकल पढ़कर आपको अच्छा लगा तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे।
Shere this post